सीधी पेशाब कांड के बाद से आदिवासियों से जुड़े मामलों को लेकर काफी एक्शन लिया जा रहा है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि जबलपुर लोकायुक्त ने तीन आईएएस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमे ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह, आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव और उप सचिव बसंत कुर्रे पर लोकायुक्त ने केस दर्ज किया है। यह पूरा मामला आदिवासियों की जमीन बेचने से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, तीनों IAS अधिकारीयों ने साल 2007 से 2012 तक जबलपुर में बतौर एडीएम रहने के दौरान कुंडम क्षेत्र में जमीन बेचने की अनुमति प्रदान की थी जो की पूर्ण रूप से नियम के खिलाफ थी। गौरतलब है कि, भू-राजस्व आचार संहिता के तहत आदिवासियों को जमीन बेचने के अनुमति देने के अधिकार जिला कलेक्टर के पास हैं। लेकिन यह अधिकार जिला कलेक्टर ने एडीएम को दे दिए थे।
नियम के विरुद्ध जाकर आदिवासियों को जमीन बेचने का अधिकार दिए जाने को लेकर तीनों आईएएस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं लोकायुक्त ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।