Numerology 3 July : इन मूलांक वाले जातकों को रुका हुआ धन मिलेगा वापस, नौकरी की तलाश होगी पूरी, कारोबार में मिलेगा पिता का पूरा सहयोग

Simran Vaidya
Published:

Numerology 3 July : चलिए जानते हैं आज 3 जुलाई दिन सोमवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 3

Numerology 3 July : इन मूलांक वाले जातकों को रुका हुआ धन मिलेगा वापस, नौकरी की तलाश होगी पूरी, कारोबार में मिलेगा पिता का पूरा सहयोग

मूलांक 3 के जातक काफी ज्यादा साहसी, मेहनती, शक्तिशाली और मजबूत दृढ़ निश्चय वाले होते हैं। ये जातक ना तो चुनौतियों से डरते हैं और ना ही हार मानते हैं। ये जातक जो इरादा कर लें, उसे पाकर ही दम लेते हैं। ये जातक बहुत महत्‍वाकांक्षी होते हैं। बड़े सपने देखते हैं और हर हाल में उन्‍हें पूरा करते हैं। इन लोगों की रचनात्‍मक क्षमता भी कमाल की होती है। साथ ही इस मूलांक वाले जातकों को अपने बिजनेस और कारोबार में पिता का भरपूर सहयोग मिलता हैं।बिना सोचे समझे किसी विषय पर अपनी राय न दें।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 5

Numerology 3 July : इन मूलांक वाले जातकों को रुका हुआ धन मिलेगा वापस, नौकरी की तलाश होगी पूरी, कारोबार में मिलेगा पिता का पूरा सहयोग

मूलांक 5 वाले जातक काफी ज्यादा स्‍वाभिमानी होते हैं। ये जातक किसी का एहसान नहीं लेते हैं। साथ ही खुले विचारों और अपने मन के मालिक होते हैं। वे अपनी स्वतंत्रता में दखल पसंद नहीं करते हैं। एडवेंचर के शौकीन भी होते हैं। ये लोग ढलती उम्र के साथ अमीर बनते हैं। साल-दर-साल इनकी आर्थिक स्थिति सुधरती जाती है। इनकी लव लाइफ कुछ खास नहीं होती है लेकिन वैवाहिक जीवन काफी उत्तम रहता है।

मूलांक 7

Numerology 3 July : इन मूलांक वाले जातकों को रुका हुआ धन मिलेगा वापस, नौकरी की तलाश होगी पूरी, कारोबार में मिलेगा पिता का पूरा सहयोग

मूलांक 7 वाले जातक काफी गंभीर होते हैं। इन्हें हर क्षेत्र में लाभ मिलता हैं। लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। व्यापार के मामले में भी लाभ होगा। उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे। कार्य स्थल पर आपकी बेहद ज्यादा तारीफ़ होगी। आज आपकी बातों को लोग ध्यान से सुनेंगे और उनको अमल भी करेंगे। । जीवनसाथी के साथ आज सुखद दिन व्यतीत होगा।आपकी नौकरी की तलाश आज पूरी होगी।