Breaking News : महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल! BJP को समर्थन देने राजभवन पहुंचे अजित पवार, NCP के कई विधायक भी मौजूद

ashish_ghamasan
Published on:

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है और शरद पवार की एनसीपी टूट के कगार पर पहुंच गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने आखिरकार बगावत कर ही दी है। अजित पवार अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गए है। मिली जानकारी के मुताबिक, शरद पवार के भतीजे अजित पवार थोड़ी देर में शिंदे सरकार में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को अजित पवार ने अपने आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक बुलाई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अजीत पवार नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। मीटिंग के बाद अजीत पवार सीधा राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। उनके साथ 30 विधायक भी मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि, अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

Also Read – MP Elections 2023: मध्यप्रदेश के इन इलाकों में होंगी प्रियंका गांधी की जनसभाएं, अब इन 34 सीटों पर कांग्रेस की नजर

बताया जा रहा है कि अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समर्थन दे सकते हैं। अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। राजभवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ एनसीपी नेता अजित पवार भी मौजूद हैं। इससे पहले अजित पवार का एनसीपी नेता शरद पवार के साथ अनबन की खबरें सामने आई थी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अजीत पवार BJP में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में काम करने का अवसर नहीं दिए जाने के बाद अजित असंतुष्ट थे।