इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल द्वारा बताया गया कि दुग्ध संघ संचालकों की सहमति से दुग्ध समितियों की दूध क्रय दर में 30 रुपये प्रति किलो की वृद्धि करते हुवे दिनांक 11 मार्च 2021 से 630 रुपये प्रति किलो फैट किये गए है ।मध्य प्रदेश के समस्त दुग्ध संघों में इंदौर दुग्ध संघ ही अपने दुग्ध उत्पादकों को दूध के सर्वाधिक क्रय भाव दे रहा है ।
कोरोना संक्रमण से दुग्ध उत्पादक किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई करने हेतु इंदौर दुग्ध संघ द्वारा दूध के क्रय भाव मे वृद्धि की गई है, साथ ही दुग्ध संघ द्वारा सांची के उपभोक्ताओं को राहत देते हुवे ,दूध के विक्रय भाव मे कोई वृद्धि नही की गई है ।
राष्ट्रीय स्तर पर बाजार की स्थिति को देखते हुवे दुग्ध उत्पादक किसानों के हित मे आगामी माह में दूध के क्रय भाव मे वृद्धि हेतु निर्णय दुग्ध संघ स्तर से लिया जावेगा।