कोर्ट ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को ठहराया दोषी, सुनाई 1 साल की सजा

ashish_ghamasan
Updated:

भोपाल। मध्यप्रदेश से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत 3 लोगों को शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है। भोपाल एमपी एमएलए कोर्ट ने 2009 में राजगढ़ में शासकीय कार्य में बाधा डालने के एक मामले में जीतू पटवारी को 1 वर्ष की सजा सुनाई है।

एमपी-एमएलए कोर्ट ने 13 साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी को दोषी पाया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 2009 में राजगढ़ जिले में जातू पटवारी ने आंदोलन किया था। इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में एक मामले में केस कोर्ट हुआ था। इसी मामले में आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

Also Read – CM शिवराज का ऐलान, जबलपुर में बनेगा वीरांगना रानी दुर्गावती भव्य स्मारक

इनमें उनपर कई तहत के आरोप लगाए गए थे। यह मामला 2009 का है। उस समय पटवारी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे। कोर्ट के फैसले के बाद जीतू पटवारी के वकील अजय गुप्ता ने कहा, इस फैसले से जीतू पटवारी की विधायकी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम अपर कोर्ट में अपील भी करेंगे। कांग्रेस ने राजगढ़ में 2009 में किसानों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था।