शताब्दी समारोह में शामिल होने मेट्रो से दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे PM मोदी, VC ने किया विशेष स्‍वागत

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में आज शामिल होने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे है। PM मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में जाने के लिए दिल्ली मेट्रो की यात्रा की। मेट्रो में उन्होंने लोगों से खूब बातचीत की। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर डीयू ने दिशा-निर्देश भी जारी किए। कार्यक्रम के दौरान, PM मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे।

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के VC ने प्रधानमंत्री मोदी का विशेष स्‍वागत किया। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के VC प्रोफेसर योगेश सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के स्‍वागत में विशेष कविता पढ़ी। उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी को अद्भुत रूप से प्रभावी, मेहनती और देशप्रेमी भी बताया। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पीएम मोदी मेट्रो से यात्रा कर डीयू पहुंचे हैं। सभी छात्रों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर नहीं आएगा। समारोह में छात्रों की ओर से बनाए गए पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें साल भर का लेखा-जोख देखने को मिल रहा है।

Also Read – अब आर्थिक कमजोर वर्ग को मिलेंगे फ्लैट्स, DDA के 5500 फ्लैट के लिए आज से शुरू हुए आवदेन, जानिए क़ीमत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी आज 30 जून 2023 को अपने 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्‍दी समारोह मना रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो में लोगों से बातचीत की।