Video: पूर्व भाजपा विधायक की फिसली जुबान, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया नामर्द

Deepak Meena
Published on:

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दिन जितने नजदीक आते जा रहे हैं प्रदेश की राजनीति दिन-ब-दिन उतनी ही ज्यादा गर्म होती जा रही है, जहां एक और कई राजनेताओं के पार्टी छोड़ने के दौर शुरू हो चुके हैं, तो वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौरा पिछले कई महीनों से चल रहा है। लेकिन अब पार्टी के नेता ही अपनी पार्टी के नेता को अपशब्द कहते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बता दें कि, चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा को ज्वाइन करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी काफी ज्यादा चर्चाओं में है कांग्रेस के अलावा बीजेपी के नेताओं की दारू उन पर टिकी हुई है अब तक कई नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिना नाम लेते हुए कोष चुके हैं लेकिन ताजा मामला ऐसा सामने आया है, जिसने लोगों को काफी ज्यादा हैरान कर दिया है।

दरअसल, हाल ही में शाजापुर के पूर्व भाजपा विधायक अरुण भीमावद नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधन देते हुए आपा खो बैठे और उन्होंने बरसते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को नामर्द तक कह दिया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथ लिया। इतना ही नहीं उन्होंने कुणाल चौधरी को लेकर भी काफी कुछ कहा।

Also Read: Kedarnath Yatra : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, हजारों यात्री फंसे

बीजेपी के नेता द्वारा उपयोग किए गए शब्द को लेकर कुणाल चौधरी ने भी पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से ही सवाल कर दिया है। फिलहाल इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है कुणाल चौधरी ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं के बीच इस तरह के बोल बच्चन देखने को मिल रहे हैं।