Kedarnath Yatra : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, हजारों यात्री फंसे

Shivani Rathore
Published on:

Kedarnath Update : देशभर में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक रोक के बारे में बताते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के जानमाल की रक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है कि भारी बारिश के दिनों में यात्रा स्थगित रखी जाए।

गौरतलब है कि इस साल सबसे ज्यादा शृद्धालु केदारनाथधाम पहुंचे है। वहीं सीएम धामी ने अधिकारियों को आपदा राहत और बचाव कार्यों के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश देते हुए सचेत रहने के लिए कहा है। वहीं जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि 22 जून को लगभग 30 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम और 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किए हैं।

Also Read : IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ऐसे में बात की जाए अगर अब तक दर्शन करने निकले श्रृद्धालुओं की तो, 30 लाख से अधिक (गंगोत्री- 5,35,327; यमुनोत्री- 4,65,295; केदारनाथ- 10,17,195; बद्रीनाथ- 8,98,221; हेमकुंड साहिब- 88,455) श्रद्धालु चार धाम के दर्शन के बाद अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा चार धाम में चार पवित्र मंदिर गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल है। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर भक्तों के लिए खोले गए तो केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले। इसके बाद से लगातार भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है और लाखों भक्त चारधाम की यात्रा पर निकल रहे है।