WhatsApp ने इस साल पेश किए सबसे कमाल के 5 नए फीचर्स, बदल जाएगा चैट करने का तरीका

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप समय-समय पर अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है। साल 2023 की बात करें तो व्हाट्सएप पांच नए ऐसे फीचर्स लेकर आया है, जोकि यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए जो नए फीचर्स लेकर आया है। उसमें चैट लॉक, एडिट मैसेज और शेयर हाई क्वालिटी फोटो की सुविधा भी दी जा रही है। ऐसे में हम आपको इस रिपोर्ट के माध्यम से व्हाट्सएप के सबसे शानदार फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

चैट लॉक फीचर्स
मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp साल 2023 में 5 नए फीचर्स लेकर आया है जिसमें हम आपको सबसे पहले चैट लॉक फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। इसका काफी लंबे समय से यूजर्स को इंतजार था। इसमें व्हाट्सएप के यूजर्स चैट को हाइड कर सकते हैं। इस फीचर्स के अंदर व्हाट्सएप चैट को विशेष रूप से लॉक किया जा सकता है ।इसकी वजह से किसी भी चैट कांटेक्ट की प्रोफाइल डिटेल पर जाना है जिसे आप लॉक करना चाहते हैं फिर चैट लॉक ऑप्शन में नीचे स्क्रोल करना होगा। इस चैट को फिंगरप्रिंट से लॉक करना होगा। इसके बाद इसे ऑन करना होगा। ऑथेंटिकेट करने के बाद आपका काम हो जाएगा। जिसके बाद आपकी पर्सनल चैट किसी को नहीं दिखेगी।

मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट
सबसे अच्छा फीचर्स व्हाट्सएप यूजर्स के लिए लेकर आया है जिसमें मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट दिया गया है ।जिसकी वजह से आप एक ही व्हाट्सएप को चार अलग-अलग डिवाइस में चला सकते हैं। जैसे कि आप एक ही मोबाइल को चार अलग-अलग पीसी में कनेक्ट कर सकते हैं।इसके लिए आपको व्हाट्सएप अकाउंट को एक्सेस करना होगा। ऐसे में आप आसानी से व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ चार अलग-अलग डिवाइस में चला सकते हैं। इतना ही नहीं दो फोन में एक ही व्हाट्सएप को कनेक्ट किया जा सकता है।

Also Read – IMD Alert: अगले 48 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

एडिट मैसेज का फीचर्स
इसके साथ ही व्हाट्सएप की तरफ से एडिट मैसेज का फीचर्स भी लॉन्च किया गया है। यह फीचर सबसे कमाल का माना जा रहा है। अगर आपने किसी को मैसेज भेज दिया है तो आप उसे तुरंत वही जाकर एडिट कर भेज सकते हैं। जैसा कि आप किसी को मैसेज भेज रहे हैं और उसमें किसी तरह की गलती चले जाती है तो तुरंत उसे वहीं पर एडिट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मैसेज पर टाइप करना होगा। इसके बाद टॉप राइट में 3 डॉट्स में न्यू में एडिट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे चुनने के बाद केवल 15 मिनट के अंदर आप टैक्स एडिट करने में सक्षम होंगे।

अब सेंड होंगे हाई क्वालिटी के फ़ोटो
इस समय देखा जाता है कि हम जब भी व्हाट्सएप पर कोई फोटो सेंड करते हैं तो उसकी क्वालिटी लो हो जाती है, लेकिन अब फोटो लवर्स के लिए व्हाट्सएप की तरफ से कमाल का फीचर्स आया है। इस फीचर्स में आप हाई क्वालिटी में फोटो शेयर कर सकते हैं। इस नए फीचर्स के अंदर व्हाट्सएप सेटिंग्स में यूजर्स को अलग डेडीकेटेड फोटो अपलोड क्वालिटी सेक्शन दिए जाएंगे। जिसकी मदद से आप हाई क्वालिटी में आसानी से एक दूसरे को फोटो सेंड कर सकते हैं ।इसके लिए आपको आई बटन से सेटिंग में जाना होगा। जहां पर स्टोरेज एंड डाटा वाले ऑप्शन पर टाइप करने के बाद एक नया मीडिया अपलोड क्वालिटी वाला ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करने के बाद तीन बेस्ट क्वालिटी ऑटो और डाटा सेवर ऑप्शन दिखाई देगा ।जिस पर आप अपनी सुविधा के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं। जिससे आपके फोटो की क्वालिटी बेस्ट हो जाएगी।

ऑनलाइन स्टेटस हाइड करें
एक और शानदार फीचर्स व्हाट्सएप लेकर आया है। जब भी आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर कोई स्टेटस डाल रहे होते हैं और जो स्टेटस आपने डाला है। उसे सामने वाले को नहीं दिखाना है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा ।जिसके बाद आप जब भी कोई स्टेटस डालेंगे और ऑनलाइन स्टेटस हाइड सेटिंग में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन में लास्ट सीन और ऑनलाइन वाला ऑप्शन नजर आएंगे जिस पर जरूरत के हिसाब से आप ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं जिससे आप जिन्हें अपना स्टेटस दिखाना चाहेंगे दिखा सकते हैं और जिन्हें हाइट करना चाहते हैं उसे कर सकते हैं।