IMD Alert: अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ashish_ghamasan
Updated on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्री मानसून की बारिश लगातार हो रही है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। शुक्रवार की रात भी प्रदेश के इंदौर समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश होती रही। शुक्रवार को शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार सुबह भी जारी रहा। बारिश की वजह से सड़के नदी तालाब भर गए हैं। जबकि कई निचले क्षेत्रों में पानी भरने की खबर सामने आ रही है। वही कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बिजली गुल हो गई है।

भोपाल में शुक्रवार दोपहर में कभी तेज-कभी धीमी बारिश का सिलसिला जारी है। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे के भीतर राज्य में मानसून की एंट्री होगी। इसका रास्ता सीमावर्ती 4 जिलों से होकर आ रहा है। खास बात ये है कि जिस दिन पीएम मोदी मध्यप्रदेश आएंगे उस दिन तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है।

Also Read – 27 जून को MP दौरे पर आएंगे PM मोदी, चुनाव से पहले कर सकते हैं ये बड़ी घोषणाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जून और 27 जून के बीच मानसून भोपाल समेत पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग ने म, मध्यप्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमे कई जिलों के नाम शामिल है जैसे विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला हैं। यलो अलर्ट के मुताबिक विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।