इंदौर। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 24 जून शनिवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वह इंदौर में आयोजित कॉन्क्लेव में प्रबुद्धजनों के समक्ष पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गयी रिपोर्ट “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ को जारी करेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 24 जून को दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगी। जिसके पश्चात् ईरानी दोपहर 2.05 बजे होटल श्रीमाया में आयोजित कॉन्क्लेव में भाग लेंगी। कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री ईरानी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के थिंक टैंक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर तैयार की गई “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ रिपोर्ट को प्रबुद्ध एवं गणमान्य जनों के समक्ष जारी करेंगी।
उक्त रिपोर्ट को पीपीआरसी द्वारा पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से आयें बदलाव को लेकर अध्ययन किया गया है। कार्यक्रम में पीपीआरसी के निर्देशक रिपोर्ट की पीपीटी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के पश्चात् केंद्रीय मंत्री ईरानी उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन- पूजन करेंगी। सायं 05 बजे ईरानी बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स, रेस कॉर्स रोड इंदौर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगी।