ऊपर से जा रही थी हाईटेंशन तार, चलती मालगाड़ी पर दो लड़कों ने किया जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल

bhawna_ghamasan
Published on:

अभी तो सभी ने कार और बाइक से स्टंट करते हुए का वीडियो देखे हैं। लेकिन अभी ग्रेटर नोएडा का होश उड़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक ट्रेन के ऊपर खड़े हैं और अपने मसल्स दिखाते हुए स्टंट बाजी कर रहे हैं। ट्रेन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी जा रही है लेकिन युवक जिंदगी जोखिम में डालकर स्टंट दिखाते नजर आ रहे हैं।

आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने की इस भागदौड़ में युवा लगातार तरह-तरह के जानलेवा स्टंट अपनाते नजर आते हैं। इस दौरान युवाओं को अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करना होता है। अभी हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो ग्रेटर नोएडा का जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट के पास का बताया जा रहा

 

देखते हैं आखिर क्या हैं वीडियो में

वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा हैं की एक मालगाड़ी नहर के उपर से गुजर रही हैं। उसी मालगाड़ी के डिब्बे पर दो युवक खड़े सवार हैं और उनके उपर हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही हैं।लेकिन अपनी जान की परवाह न करते हुए दोनो लोग स्टंट करते नजर आ रहे हैं। दोनो युवक डिब्बे पर खड़े होकर अपनी मसल्स दिखा रहे हैं। देखा जाए तो यह स्टंट अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे से मिलता जुलता हैं। युवकों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह वीडियो अपलोड किया हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।