दिनांक 07 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर देश में चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा। इस स्वच्छता अभियान में शहर की जागरूकता जनता, जनप्रतिनिधियो व अन्य के साथ ही निगम की महिला सफाई मित्रो का सराहनीय व महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसी को दृृष्टिगत रखते हुए, दिनांक 8 मार्च अंतराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त महिला सफाई मित्रो का निगम अधिकारियो व एनजीओ के प्रतिनिधियों द्वारा महिला सफाई मित्र के कार्य स्थल पर जाकर उन्हे गुलाब की कली देकर उनके द्वारा स्वच्छता अभियान में किये गये कार्य व योगदान के लिये उन्हे थैंक्यु कहेगे।
आयुक्त पाल ने समस्त अधिकारियो व एनजीओ को इस संबंध में निर्देश दिये कि अंतराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सफाई मित्रो को गुलाब की कलीयां देकर उनका सम्मान स्वरूप उन्हे थैंक्यु कहे। इस संबंध में आयुक्त पाल द्वारा शहर की जागरूक जनता से भी अपील कि है कि वह अंतराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर महिला स्वच्छता कर्मियो का स्वच्छता अभियान में सहयोग करने पर उन्हे आप जहां भी देखे उन्हे थैंक्यु दीदी कहकर उनका सम्मान करे।