अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather : प्रदेश में इन दिनों ‘बिपरजॉय’ की दस्तक से पहले ही मध्य प्रदेश में बीपरजॉय तूफान का असर देखने को मिल रहा है। बता दे कि बीते सोमवार से अब तक कई जगहों पर हलकी बूंदा बांदी के साथ ही बादल छाए हुए है। वहीं दूसरी ओर तूफ़ान के आने से पहले ही 25 जिलों में 24 घंटों का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें जबलपुर, निवाड़ी , भोपाल, देवास ,उज्जैन, निवाड़ी, टीकमगढ़, बालाघाट, सिवनी और रतलाम शामिल है।

Also Read : Jagannath Rath Yatra: देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की धूम, गुजरात में ‘मंगला आरती’ में शामिल हुए अमित शाह

गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ गुजरात के तट से टकरा गया है। इसका असर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ भागों पर पड़ेगा। रविवार से बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को मौसम विभाग द्वारा दी गई खबर के अनुसार मानसून को पूर्वी भारत में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। इसके कारण भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी। फिलहाल MP के कुछ क्षेत्रों में लू जैसे हालात नजर आ रहे है। इन क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू होगा।

24 घंटे में MP के कई क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव नहीं बनने से मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं हुई है। इसके कारण 14 जून से मानसून की प्रगति मद्धम हो गई है। अरब सागर में बने साइक्लोन के कारण मानसून प्रभावित हुआ है। मध्यप्रदेश में 22 से 25 जून के मध्य मानसून की दस्तक देखी जा सकती है। 18 से 21 जून के दौरान कई क्षेत्रों में मानसून आगे बढ़ेगा। जिससे लोगों को निजात मिलेगी। 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इन क्षेत्रों में बारिश के आसार
साइक्लोन के असर में गिरावट आने के बाद ग्वालियर सहित उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश ने बारिश देखने को मिल सकती है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। उसमें भोपा, भिंड, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, इंदौर,देवास ,छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, रतलाम, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर शामिल है। 20 और 21 जून को टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा, सतना में बारिश की जाएगी। कुछ कुछ जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मानसून की दस्तक भी इसी दौरान होने की आशंका जताई गई है। साउथवेस्ट मध्यप्रदेश के इलाके में शनिवार से बारिश की गतिविधि शुरू हो गई हैं। 18 को पश्चिम इलाके पर इसका असर देखने को मिलेगा।

Also Read : Gold Price Today : सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी के दाम स्थिर, जानें आज के लेटेस्ट दाम

इन क्षेत्रों में चलेंगी तेज हवाएं
चक्रवात की वजह से हवा की स्पीड में भी तीव्रता देखी जाएगी। सीहोर में 44 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगा। वहीं शिवपुरी में 42 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। नीमच 39 , बड़वानी में 34 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। सागर में 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। बालाघाट में 36 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी।