नई दिल्ली। अमेरिका से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक पिता पर हैवानियत इस कदर हावी हो गई कि उसने अपने तीन बेटों को लाइन में खड़ा कर एक साथ गोली से उड़ा दिया। अभी तक आपने इस तरह का वाक्य फिल्मों में ही देखा होगा, लेकिन यह घटनाक्रम रिल्स से नहीं बल्कि रियल जिंदगी में घटित हुई है। जहां कलयुगी पिता ने अपने ही तीन सगे बेटों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी पिता को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों बेटों को एक साथ मारी गोली
दरअसल ये मामला अमेरिका के ओहियो का है, जहां पर पिता ने अपने ही घर में अपने तीन बेटों को मौत के घाट उतार दिया, जहां पिता के सिर पर खून सवार था वहां अपनी बेटी को भी मार सकता था, लेकिन बेटी में जान बचा कर सड़क पर आ गई और जोर-जोर से चिल्लाकर सभी को बुला लिया। इस आरोपी पिता का नाम चाड डोरमैन है। ट्रिपल मर्डर की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष का कहना था कि इस शख्स ने अपने तीन बेटों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा है जिनकी उम्र करीब 3 से 7 साल के बीच है।
इस घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।इस हत्याकांड के बाद हत्यारे पिता को पकड़ाने के लिए उसी की पत्नी ने पुलिस को फोन किया, उसके बाद दूसरा फोन एक ड्राइवर के पास से गया। वही एक बच्ची जोर-जोर से सड़क पर खड़े होकर सभी को मार रहे हैं कहकर चिल्ला रही थी।
इस घटना में तीनों बच्चे की मौत हो गई वही इन बच्चों की मां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। पैरामेडिक्स ने बच्चों को बचाने की काफी कोशिश भी की थी, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए अभियोजकों ने बताया कि महिला डोरमैन से बंदूक छीनने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान उसे भी गोली मार दी गई। हालांकि की बेटी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म कबूल लिया।
Also Read – मध्यप्रदेश में हिंदू धर्म सेना का बड़ा ऐलान, जो लड़का मुस्लिम लड़की से शादी करेगा उसे…
जानकारी मिली है कि आरोपी कई दिनों से इस हत्याकांड को लेकर प्लान बना रहा था। आखिरकार उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया और अपने तीनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि उसने हमला पूरे परिवार को खत्म करने के लिए किया ।पुलिस अब आरोपी से और कड़ाई से पूछताछ कर रही है, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि आखिरकार उसने इस घटनाक्रम को अंजाम क्यों दिया है।