नई दिल्ली। बिपरजॉय आज शाम को गुजरात से टकराएगा। इसे देखते हुए 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। तूफान जखाऊ पोर्ट से 200 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। नेवी, एयरफोर्स, सेना, एनडीआरएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। बिपरजॉय तूफान के खतरे को देखते हुए गुजरात में लगभग 1 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। चक्रवात बिपरजॉय की वजह से 75 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि हॉस्पिटल को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
गुजरात के मांडवी में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का खौफ है। बिपरजॉय तूफान के आज शाम 4 बजे कच्छ तट से गुजरने का अनुमान है। द्वारकाधीश के जगत मंदिर में आज भी ध्वज नहीं बदला जाएगा। कई इलाकों में इसका असर दिखाई देने लगा है। द्वारका में भी तूफान के चलते भारी बारीफ होने की आशंका है। कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना है। गुजरात के मांडवी में तेज बारिश शुरू हो गई है।
आज शाम चार से रात आठ बजे के बीच कच्छ के जखाऊ में जमीन से टकराने की आशंका है। उस समय हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किमी/घंटा रहने का अनुमान है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की।
Also Read – चुनावी साल में शिवराज सरकार का बड़ा दांव, किसानों को इस योजना के तहत मिलेंगे 6 हजार रुपये
बताया गया है कि आज कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का संभावित लैंडफॉल होगा। एनडीआरएफ की टीम कच्छ, द्वारका, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर-सोमनाथ, मोरबी और वलसाड में तैनात हैं। गुजरात में NDRF की 19 टीमों को तैनात किया गया है। हालात को देखते हुए 15 टीमों को स्टैंड बाई पर रखा गया है। मौसम विभाग लगातार तूफान की चेतावनी दे रहा है।