चुनावी साल में शिवराज सरकार का बड़ा दांव, किसानों को इस योजना के तहत मिलेंगे 6 हजार रुपये

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंतिम महिने नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं से लेकर हर वर्ग को साधन में लगे है। ऐसे में अब शिवराज सरकार के द्वारा किसानों को लेकर भी बड़ा दांव खेला गया है। जहां उन्होंने किसानों को 6 हजार रुपये देने की घोषणा की है। ऐसे में किसानेां को हर साल 12 हजार रुपये में मिलेंगे।

किसानों को मिलेंगे 6 हजार रुपये
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, लेकिन अब शिवराज सरकार भी किसानों को सीएम किसान सम्मान निधि के तहत 4 हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा राजगढ़ जिले में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ में की है।
इस योजना के तहत बढ़ाई राशि

शिवराज सरकार ने एक ओर जहां किसानों को कृषक ब्याज माफी योजना के तहत ब्याज माफ कर डिफाल्टर की सूची से बाहर कर दिया है तो वहीं अब किसानों को सीएम किसान सम्मान निधि के तहत 4 हजार रुपये दिए जायेंगे। बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसान कल्याण महाकुंभ में पहुंचे।

Also Read – प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन कर पाए मनचाही नौकरी

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजनाथ सिंह की मौजदूगी में मुख्यमंत्री शिवराज ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के तहत सिंगल क्लिक पर 11 लाख किसानों 2,123 हजार करोड़ की राशि खाते में भेजी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 44.49 लाख किसानों के खाते में 2,900 करोड़ की राशि ट्रांसर्फर की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसान-कल्याण योजना में चार हजार रुपये के स्थान पर अब 6 हजार रुपये की राशि प्रतिवर्ष किसानों को देने की घोषणा की है।