Indore : कुएं, बावड़ी और तालाबों में सफाई व्यवस्था के साथ ही मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था में सुधार करने के दिए टास्क

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 15, 2023
इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, सहायक आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को आवंटित जोन वार्ड क्षेत्र में स्थित विद्यांजलि स्त्रोत कुएं बावड़ी तालाब एवं विद्यालय में सफाई व्यवस्था के साथ ही मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था में सुधार करने के संबंध में टास्क दिए गए।
आयुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभिषेक गेहलोत, अभय राजनगांवकर, देवधर देवरई,  मनोज पाठक द्वारा आवंटित झोन स्थित जल स्त्रोत कुएं बावड़ी तालाब के साथ ही स्कूल में स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइड लाईन अनुसार निर्धारित मापदंड के व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए, आवश्यक सुधार के भी निर्देश दिये गये।
अपर आयुक्त शहर के विभिन्न स्थानों के साथ ही शहर में स्थित स्लम बस्ती तथा स्कीम नंबर 71, गीता नगर, खजराना मजदूर चौक, खजराना दरगाह मैदान के सुलभ कंपलेक्स आसपास के सीटीपीटी, पतरे की चाल, नया बसेरा स्लम बस्ती, खजराना बंजारा बस्ती, शिव नगर स्लम बस्ती, न्यू पलासिया कॉलोनी, अरविंदो हॉस्पिटल छेत्र, टेलीफोन नगर, चंदननगर, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कूल, विश्वकर्मा नगर, रमाबाई नगर एवं शहर की विभिन्न बस्तियों में कुवे बावड़ी की साफ-सफाई के साथ ही सार्वजनिक शौचालय तथा सीटीपीटी में स्वच्छता गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं जहां जहां पर भी आवश्यकता है वहां पर पर्याप्त संसाधन के साथ ही साफ सफाई करवाई गई।