कंगना ने बाटें शादी के इन्विटेशन कार्ड, बोलीं आप सब जरूर आइएगा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 13, 2023

कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बॉलीवुड के पैपराजी, कैमरामैन और फोटोग्राफरों को शादी का न्योता देती दिखाई दे रही है। यह सच है कि लोगों का ध्यान बटोरने में कंगना का कोई टक्कर नहीं है। उन्हें अच्छी तरह पता है कि अपनी बातों से किस तरह लोगों का दिल जीता जा सकता है। यह वीडियो एक बार इस बात का सबूत देता है कि अपनी फिल्म का प्रमोशन करना हो तो कंगना किसी से पीछे नहीं रहती है। यह वीडियो दरअसल फिल्म के प्रमोशन का है जी हां कंगना फिल्म प्रड्यूसर बन चुकी है। उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म टिकू वेड्स शेरू एमेजॉन प्राइम पर आने के लिए तैयार है।

 

कंगना ने बाटें शादी के इन्विटेशन कार्ड, बोलीं आप सब जरूर आइएगा

आपको बता दें कि टिकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी है। लेकिन कंगना ने समय से प्रमोशन का काम संभाल लिया हैं। मई में नवाज की दो फिल्में रिलीज हुई थी और तमाम प्रचार-प्रसार के बावजूद दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में कंगना का खुद अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म के प्रमोशन के लिए मैदान में उतरना कुछ गलत नहीं है। वायरल वीडियो में कंगना ट्रेडिशनल आउटफिट में कार में पहुंचती है और कई मीडियाकर्मी कैमरा, माइक लेकर अपनी बाइट लेने के लिए जमा हो जाते हैं। तभी एक रिपोर्टर कंगना से पूछता है कि क्या वह शादी कर रही है जवाब देते हुए कहती हैं कि अफवाह तो आप लोग फैलाते हैं। इसके बाद वह शादी का इनविटेशन कार्ड देती है और कहती हैं आप जरूर आइएगा कर रही है।दरअसल यह टिकू वेड्स शेरू का इनविटेशन कार्ड हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

 

आपको बता दें, कंगना के इस प्रोडक्शन हाउस में बनी इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को निर्देशक साई कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। कहानी दो इसे प्रेमियों की है जो बॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Read More:‘Big Boss’ 16 फेम Priyanka की हॉटनेस पर फिदा हुए फैंस, तस्वीरों से नजरें हटाना हुआ मुश्किल