शादी की खबरों के बीच राघव चड्ढा के साथ मैच देखने पहुंची परिणीति चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 10, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। उन्होंने पिछले दिनों ही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ में सगाई की है, जिसके बाद से ही दोनों एक साथ में नजर आते हैं। ऐसे में हाल ही में मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी कि दोनों इसी साल आखिरी में उदयपुर में शादी कर सकते हैं।

शादी की खबरों के बीच राघव चड्ढा के साथ मैच देखने पहुंची परिणीति चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने

हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आ पाया है। लेकिन इससे पहले दोनों एक बार फिर साथ में देखे गए हैं जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऐसे में परिणीति चोपड़ा अपने मंगेतर राघव चड्ढा के साथ में देखने के लिए पहुंचे जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई है।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों किस तरह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान परिणीति चोपड़ा ने मेहंदी कलर का जैकेट पहना हुआ है, तो वही राघव चड्ढा ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आए दोनों की जोड़ी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई है दोनों की तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।