चंदन नगर नाले में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, नागरिकों को मुफ्त उपचार-मेडिसिन का मिला लाभ

Share on:

दिनांक 04 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर स्वच्छता में देश में चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है, इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा, इसको दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा नदी-नाला शुद्धीकरण व नाला टेपिंग कार्य के परिणाम चंदन नगर के पास खेडापति हनुमान के पास नाला सुख गया है, पूर्व में नाले में गंदगी रहने के कारण आस-पास के लोग बीमार होते थे.

आज निगम द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरूप यह नाला पूर्ण रूप से सुख चुका है तथा सुखे नाले में क्षेत्रीय नागरिको के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें बडी मात्रा में नागरिको ने शिविर का लाभ लेते हुए, अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया।

अपर आयुक्त श्रीवास्तव ने बताया कि नागरिको के स्वास्थ्य संबंधी सुविधा हेतु नगर निगम इंदौर द्वारा श्री अरविंदो हाॅस्पिटल के स्वास्थ्य विशेषज्ञो जिनमें मेडिसिन विभाग के डाॅ खुशबु आनंद, शिशुरोग विभाग के डाॅ. सिमरन खान, चर्मरोग विभाग के डाॅ. अहमद पटेल, नेत्र रोग विभाग डाॅ. कोमल जायसवाल, नर्सिंग स्टाफ मीना राणा, यशवंत सोनगरा, जनसंपर्क अधिकारी पवनकुमार जैन, विनय कुमार नायक व अन्य उपस्थित थे। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में श्री अरविंदो हाॅस्पिटल भंडारी ग्रुप आॅफ हाॅस्पिटल एंड इस्टीटयुट के स्टाफ द्वारा शिविर में आने वालो का पंजीयन किया जिनमें सर्जरी के 12, स्त्री रोग के 22, शिशुरोग के 10 चर्मरोग के 35, नेत्र रोग के 68, मेडिसिन के 42 सहित कुल 189 क्षेत्रीय नागरिको द्वारा निःशुल्क शिविर का लाभ लेते हुए, स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, साथ ही स्टाॅल से डाॅक्टर द्वारा उपयुक्त उपचार कर नागरिको को आवश्यक मेडिसिन भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।