Adipurush: हर सिनेमाघर में एक टिकट होगा हनुमान जी के नाम पर रिजर्व, प्रभास की फिल्म को लेकर मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला

Share on:

Adipurush Movie: बाहुबली मूवी की सफलता के बाद से एक्टर प्रभास का करियर ट्रैक से नीचे उतर गया था और उन्हें एक और बड़े बजट के फिल्म की आवश्यकता थी, जो उन्हें फिल्म आदिपुरुष के रूप में मिली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत कर रहे हैं। रामायण पर आधारित अभिनेता प्रभास की इस फिल्म को लेकर फैंस के दौरान ग़जब का उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर के बाद इसके सांग को भी प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। अब इसके मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

Adipurush Movie (Jun 2023) - Trailer, Star Cast, Release Date | Paytm.com

वहीं मूवी की रिलीज के कुछ समय पहले ही ये निर्णय लिया गया है कि ये फिल्म जहां पर भी रिलीज हो रही है। उस थियेटर में एक सीट को अनसोल्ड रखा जाएगा। यानी की वो सीट पूरे शो के बीच बुक रहेगी और इसे कोई भी नहीं ले सकेगा। ऐसी मान्यता है कि जहां कहीं भी रामायण का जिक्र होता है। वहां पर महाबली भगवान हनुमान जी का वास होता है। इसी मान्यता का सपोर्ट करते हुए मेकर्स ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि एक सीट हर सिनेमाघर में भगवान बजरंगबली के नाम पर रिजर्व रखी जाएगी। वहीं मेकर्स चाहते हैं कि भगवान हनुमान के सामने ही उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग हो।

Also  Read – Adipurush Release: फिल्म आदिपुरुष की रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी के दरबार में एक्टर प्रभास, आज होगा प्री-इवेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

यहां अब अगर बात की जाएं फिल्म आदिपुरुष की तो ये एक बड़े बजट में बनी हुई बड़ी फिल्म है। इस मूवी का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में अभिनेता प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है और मां सीता का किरदार अभिनेत्री कृति सेनन ने निभाया हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य विलेन यानी रावण के किरदार में अभिनेता सैफ अली खान नजर आए। वहीं भगवान हनुमान का रोल देवदत्त नागे ने प्ले किया है।

https://twitter.com/Movies_Wallah/status/1665900583658848256

टीजर देख क्रोधित हो उठे थे दर्शक

Adipurush teaser: Prabhas' Lord Ram gets ready to battle Saif Ali Khan's  Lankesh in a jerky CGI fest | Entertainment News,The Indian Express

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म आदिपुरुष को 16 जून, 2023 को रिलीज किया जाएगा। ये महज एक फिल्म नहीं है बल्कि करोड़ों देशवासियों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इस फिल्म का टीजर जब रिलीज हुआ था और फिल्म को रामायण के बैकड्रॉप से अलग दिखाने का प्रयास किया गया था। उस बीच काफी ज्यादा बवाल हुआ था और फिल्म को लेकर भयंकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। लेकिन फिल्म के ट्रेलर और सांग में सुधार किया गया और अब इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।