Indore : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सिटी फारेस्ट में किया वृक्षारोपण

Deepak Meena
Published on:

इंदौर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज बिचौली हप्सी स्थित सिटी फारेस्ट में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा पूर्व सांसद और पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सहायक वनसंरक्षक, सामाजिक वानिकी श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, 6 पीएम समूह के सीएमडी संजय लुणावत, दत्त माउली संस्थान के उदय मजूमदार तथा इंडिया सीकिंग जस्टिस फोरम सीईओ राजेन्द्र शर्मा ‘राजू’ भी विशेष रूप से मौजूद थे।

कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, मोघे सहित अन्य अतिथियों ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज से अनेक चुनौतियां हमारे सामने आ रही है। आज के समय में पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखना बेहद जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के रोकथाम के प्रावधानों का भी पालन करना होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोघे ने कहा कि पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। इसके अनेक दुष्परिणाम और संकट हमारे सामने आ रहे हैं। आज जरूरत है कि हम सब मिलकर पर्यावरण सुधार और पर्यावरण को संतुलित करने के लिए समन्वित प्रयास करें। कार्यक्रम में मंगलाचरण कर प्रकृति का वंदन किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने वृहद वृक्षारोपण किया। सहायक वनसंरक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर चलाए जा रहे मिशन लाईफ अभियान के संबंध में शपथ दिलायी।