मध्यप्रदेश की 54 साल की ज्योति रात्रे ने बताई माउंट एवरेस्ट फतह करने की कहानी, देखिए वीडियो

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल की ज्योति रात्रे ने 54 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करके अपना रिकॉर्ड बनाया था। ज्योति रात्रे ने कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने एवरेस्ट पर पहुंचकर यह मुकाम हासिल किया है। जिसके कारण अब वह पर्वतारोही के नाम से अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया और 48 साल की उम्र में अपने सपने को पूरा करने की ठान ली। ज्योति रात्रे ने 52 साल की उम्र में चढ़ाई की। उनकी टीम में चार लोग थे, जिसमें वह इकलौती महिला थीं।

8200 मीटर की चढ़ाई की पूरी
ज्योति रात्रे 31 मार्च 2023 को माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए भोपाल से काठमांडू के लिए रवाना हुई थी। 58 दिन की यात्रा के बाद वह 29 मई को भोपाल वापस लौट चुकी हैं। रविवार को ज्योति ने मीडिया को बताया कि माउंट एवरेस्ट शिखर पर पहुंचने के लिए वे कैंप 4 के आगे लगभग 8200 मीटर तक की ही चढ़ाई पूर्ण कर सकीं थी। मगर उसके आगे वह नहीं जा सकीं, क्योंकि मौसम खराब हो चुका था। जिसके कारण वह वापस लौट आईं।

Also Read – मध्यप्रदेश में पहली बार नर्मदा नदी पर होंगे 5 ब्रिज, इस शहर का यातायात होगा सुगम

करोड़ों भारतीयों के लिए बनी प्रेरणा
ज्योति रात्रे ने बताया कि उनकी श्रेष्ठ जानकारी के अनुसार अभी तक उनसे अधिक उम्र की कोई भारतीय महिला इस ऊंची चढ़ाई को तय नहीं कर सकी है। ज्योति रात्रे कई वर्षों में करोड़ों भारतीयों के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभरी हैं। ज्योति रात्रे ने 48 वर्ष की उम्र में पर्वतारोहण की शुरुआत कर अल्प समय में ही अनेक सफलताएं प्राप्त की हैं और यह साबित कर दिया है कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती है। ज्योति रात्रे की सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा बन सकती है। जिस उम्र में लोगों के जोड़ों में दर्द रहता है और चलने-फिरने में तकलीफ रहती है, उम्र के उस पड़ाव पर आकर ज्योति रात्रे ऊंची-ऊंची पहाड़ियों की चढ़ाई कर देश का परचम लहरा रही हैं।