इशारों-इशारों में कंगना ने साधा दीपिका पर निशाना, कहा- फटी हुई अमेरिकन जींस

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की ऑल राउंडर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है इन दिनों वह काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब वह सुर्ख़ियों में आई है वह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में आ ही जाती हैं। अभी हाल ही में वह अपनी एक वीडियो के कारण चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, दीपिका हाल ही में एक जींस कंपनी की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनी है। ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

बता दे , अब कंगना ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। कंगना ने ट्वीट करते हुए बिना नाम लिया दीपिका पर निशाना साधा है। कंगना ने ट्वीट में एक महिला की तारीफ करते हुए लिखा है कि इन महिलाओं ने न सिर्फ अपना व्यक्तित्व जाहिर किया बल्कि अपनी पूरी सभ्यता, संस्कृतियां और राष्ट्र का भी प्रतिनिधित्व किया। आज के समय में ऐसे सफलता पाने वाले लोगों की तस्वीरें खींची जाती हैं तो वो फटी हुई अमेरिकी जींस और पोछे जैसे ब्लाउज में दिखती हैं, जो अमेरिकी मार्केटिंग के अलावा किसी का भी प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।

कंगना रनौत, Kangana Ranaut, torn American jeans, Deepika Padukon, Sooni Taraporevala

इस पोस्ट के साथ कंगना ने तीन महिलाओं की तस्वीर भी शेयर की है। जोकि भारत, जापान और सीरिया की बताई जा रही हैं। बताया गया है कि इन महिलाओं ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में 1885 में ये फोटोशूट करवाया था। दरअसल, कंगना ने भले ही दीपिका को ट्रोल करने का मन बनाया हो लेकिन इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दीपिका के एड पर जानी-मानी हॉलीवुड स्क्रीनराइटर और ‘ये बैले’ की डायरेक्टर सोनी तारपोरेवाला ने चोरी के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने ही एक्ट्रेस का एड देखा। और फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कुछ दिन पहले मेरी नजर जींस के इस एड पर गई। एड में अपनी फिल्म ये बैलेट का सेट देखकर मैं हैरान रह गई।