इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात करणी सेना के पदाधिकारी मोहित सिंह पटेल की लाश कार में मिली है। ये गोलियां लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गई हैं। चार दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
मोहित को सीने में दो गोलियां लगी है। लाश बायपास स्थित कार में मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया तो मोहित के सीने पर 2 गोलियां होने की आशंका जताई गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मोहित के गाड़ी में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मिली है। गाड़ी के कांच चढ़े हुए थे और मोहित ड्राइवर सीट पर बैठे थे। मोहित ने खुद को गोली मारी है या किसी अन्य व्यक्ति ने, यह कहना अभी मुश्किल है।
Also Read – भारत को जल्द मिलने वाले है 900 करोड़ के सुपर कंप्यूटर, 7 दिन पहले ही मिलेगी मौसम की जानकारी
मिली जनकारी के मुताबिक पहले हत्या के एंगल से जांच की ही जा रही थी, अब आत्महत्या के एंगल पर भी जांच शुरू कर दी गई है। गोलियां नजदीक से लगी है यह स्पष्ट हो गया है। पुलिस ने रिवाल्वर और कार जब्त कर ली है। हाथ में गन पाउडर मिला है। गाड़ी अंदर से लॉक थी। पुलिस का दावा है कि मोहित की हत्या हुई है, लेकिन लाइसेंसी रिवाल्वर मिलने से कहानी उलझ गई। फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।