रतलाम। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में आंधी तूफान और वर्षा का कहर देखने को मिल रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश में जून के पहले सप्ताह तक बारिश और आंधी के जारी रहने का अनुमान है। आज भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई और आंधी-तूफान भी चले है।
आज यानी मंगलवार को मध्यप्रदेश के रतलाम और आसपास के शहरों में आंधी-तूफान की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, यहाँ मौसम ने अचानक करवट बदली और आंधी-तूफान शुरू हो गया। आज दोपहर से ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में धूप-छांव का सिलसिला चल रहा है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो जबलपुर में 30 मई के बाद पारा चढ़ने की संभावना है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक और विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके प्रभाव से तीन जून तक गर्मी से राहत बनी रहेगी।
नौतपा के बीच लगातार प्रदेश में बेमौसम बारिश और तेज आंधी तूफान चल रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई और आंधी चली। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के चलते मौसम में बदलाब देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी रविवार को रतलाम जिले के ढोढर गांव में दोपहर करीब सवा दो बजे से आधे घंटे तक तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई। इस दौरान नींबू के आकार के ओले गिरे।