नई दिल्ली। भारत में कई कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च कर रही है। ऐसे में अगर बात करें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए सरकार ने डिलीवरी और कार्गो फ्लीट को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने का मन बना रखा है। इस बार देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी साथ देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी से फंडेड एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी 700 करोड़ जुटाने में लगी है।
दरअसल ऑल्टीग्रीन प्रोपल्शन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कम कर रही है। इस गाड़ी का इस्तेमाल समाज की डिलीवरी देने के लिए किया जाता है। ई-कॉमर्स के विस्तार के बाद लगातार इस गाड़ी की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब इस कंपनी का साथ भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी भी देने जा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑल्टग्रीन प्रोपल्शन कंपनी की वैल्यूएशन 2890 करोड रुपए है सूत्रों की माने तो फंडिंग राउंड में कंपनी के कुछ मौजूदा इन्वेस्टर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। वहीं कुछ अपनी शेयर होल्डिंग बढ़ाने की संभावना है। ब्लूमबर्ग की एक खबर के अनुसार सीईओ अमितभ सरन की ओर से फंडरेजिंग के प्लान की पुष्टि की गई कंपनी जुलाई तक फंड जुटाना का काम पूरा करेगी।
Also Read – महाराष्ट्र में कांग्रेस के इकलौते सांसद बालू धानोरकर का 47 साल की उम्र में निधन
बता दे कि इस कंपनी की स्थापना 2013 में की गई थी यह कंपनी इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल की डिजाइनिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक का काम करती है ।वहीं कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सालाना 55 000 इलेक्ट्रॉनिक थ्री व्हीलर कार्गो बनती है। वहीं पिछले साल ए सीरीज राउंड की फंडिंग जुटा गई थी जिसमें कंपनी ने तीन अरब रुपए जुटाए थे।