इंदौर। हजयात्रियों की वेटिंग लिस्ट क्लियर होने के बाद जब इन आवेदकों को 31 मई तक हज खर्च की राशि जमा कराना होगी। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी के खाते में जमा की गई राशि के प्रमाण के अलावा ओरिजनल पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज प्रदेश हज कमेटी में जमा कराने होंगे।इधर लोहारपट्टी में हज ट्रेनिंग कैम्प में शहर काजी इशरत अली ने मार्गदर्शन दिया। वहीं प्रदेश सरकार की तरफ से स्टेट हज कोऑर्डिनेटर प्रदेश के हाजियों की रिहाइश से लेकर परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं के इंतजाम की समीक्षा करेंगे।
प्रदेश के हाजियों की पहली फ्लाइट 4 जून को इंदौर से रवाना होगी।पहली फ्लाइट दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। लगातार 15 दिन प्रत्येक फ्लाइट में 140 हजयात्री रवाना होंगे। वेटिंग लिस्ट क्लियर होने से फ्लाइट की संख्या में इज़ाफ़ा होगा। 2018 में इंदौर से हज की उड़ान को बंद कर दिया गया था। चार साल बाद फिर एंबारकेशन पॉइंट की सूची से इंदौर का नाम शामिल किया गया है।
स्थानीय स्तर पर हज की व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया इंदौर एयरपोर्ट की पार्किंग में हज यात्रियों के लिए शामियाना लगाकर विशेष व्यवस्था की जाएगी। हज हाऊस से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था, टीकाकरण, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य जरूरी इंतजाम उपलब्ध किये जायेंगे। संबंधित विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं।