Nitin Gadkari Big Announcement : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बड़ा बयान सामने आया है। जी हां, आपको बता दे कि इन दिनों नितिन गडकरी लगातार देश में तेजी से सड़कों के विकास और विस्तार को रफ़्तार देने में जुटे हुए हैं। इस बीच उन्होंने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘मैं अब पेट्रोल-डीजल वाली कार में नहीं बैठूंगा’। इसके साथ ही नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि देश में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स में तेजी के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल पर से निर्भरता कम हो इसके लिए हर संभव प्रयास जारी है।
जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी ने यह बड़ा बयान महाराष्ट्र के नागपुर में दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं अब पेट्रोल-डीजल वाली कार में नहीं बैठूंगा’ क्योंकि ‘मैं दिल्ली में हाइड्रोजन की कार इस्तेमाल करता हूं, नागपुर में इलेक्ट्रिक कार से चलता हूं। मगर पुलिस और सुरक्षा वाले मुझे बुलेटप्रूफ कार के अलावा किसी दूसरी कार में नहीं बैठने देते। इस वजह से मुझे इस कार में बैठना पड़ता है, लेकिन अब मैंने फैसला कर लिया है कि अब मैं पेट्रोल, डीजल वाली कार में नहीं बैठूंगा।’
Also Read : महा-जनसम्पर्क अभियान में जुटी बीजेपी, पार्टी के कई बड़े नेता हुए शामिल
इसके अलावा नितिन गडकरी ने लोगों से भी अपील की है कि सभी लोग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लें। वो बहुत फायदेमंद है। धीरे-धीरे देश से पेट्रोल, डीजल के वाहन खत्म हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करने वाली 400 कंपनियां भारत में खुल गई हैं। हालाँकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब केंद्रीय मंत्री ने इस तरह का बड़ा बयान जारी किया हो इससे पहले भी नितिन गडकरी कई बड़े बयान जारी कर चुके है। उनका मकसद बस यही है कि देशभर में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढे।
जानकारी के मुताबिक देशभर में आज 20.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहन हैं।जो की 2021 की तुलना में 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा हैं। हालांकि इनकी संख्या में 300 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। वहीं नितिन गडकरी का मानना है कि 2030 तक उनके अनुमान के मुताबिक दो करोड़ वाहन हो जाएंगे और उनका सपना इसी के साथ पूरा हो जाएगा।