भारत में आ गया चैटजीपीटी का मोबाइल एप, ये यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए क्या है ख़ास

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 27, 2023

नई दिल्ली। ChatGPT App in India के द्वारा भारत में एक ऑफिशल ऐप को लांच कर दिया गया है। ये मोबाइल एप बहुत ही शानदार है। इसे भारत सहित 30 से अधिक देशों में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने 18 में को इस ऐप को लांच किया था जिसे अमेरिकी आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया गया है। ये एप केवल आईफोन वाले ही चला सकते हैं। इस ऐप को जल्दी ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

इन देशों चल रहा ये एप
ChatGPT के द्वारा आईओएस एप करीब 30 से अधिक देशों में लॉन्च किया गया है। जिसमें अजरबैजान,कोस्टा रिका,अर्जेटीना,ब्राजील, भारत समेत कई देश शामिल है। कंपनी ओपन एआई द्वारा जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया कि इस ऐप को किसी भी एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स चैट हिस्ट्री को डिवाइस से सिंह कर सकते हैं वहीं दूसरों के साथ भी शेयर किया जा सकता है।

Also Read – PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज, नहीं आएंगे 5 राज्यों के मुख्यमंत्री

कंपनी के द्वारा अभी इस ऐप को सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए ही निकल गया है, लेकिन जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लेकर आएंगे। एंड्राइड यूजर सिर्फ क्रोम माइक्रोसॉफ्ट जे से ब्राउज़र की मदद से ही चैटजीपीटी का उपयोग कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नवंबर 2022 में ऑफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी आया था। वहीं फरवरी 2023 में कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन प्लान, चैटजीपीटी प्लस लॉन्च किया था। इसके बाद GPT-4 पेश किया था और अब कंपनी ने इसका ऑफिशियल एप भी लॉन्च कर दिया है। हालांकि, ChatGPT का एंड्रॉयड एप आना अभी बाकी है।