KGF, कांतारा को जाओगे भूल, सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही ये धमाकेदार फिल्म, इस दिन होगी रिलीज़

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: May 26, 2023

केजीएफ चैप्टर 2 और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने लोगों के दिल में सनसनी मचा दी थी। अब ऐसी ही एक और तहलका मचाने वाली फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है अब दर्शकों को बस उस फिल्म का रिलीज होने का इंतजार है। इस फिल्म का नाम ‘रघुनाथा’ है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है इस फिल्म में बेहद टैलेंटेड नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कृति सुरेश मुख्य भूमिका निभा रही है। आपको बता दें कीर्ति सुरेश को तमिल,तेलुगु,और मलयालम में अपने शानदार एक्टिंग और बेहतरीन बॉडी वर्क के लिए जाना जाता है। साथ ही फिल्म में अनुभवी अभिनेता एम एस भास्कर, रविंद्र विजय, देवदर्शनी, आनंदसामी और राजेश बालकृष्णन सहित कई कलाकारों ने काम किया और अपनी अलग अलग बेहतरीन भूमिका निभाई हैं।

 

View this post on Instagram
KGF, कांतारा को जाओगे भूल, सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही ये धमाकेदार फिल्म, इस दिन होगी रिलीज़

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

‘रघुनाथा’ अपने लोगों और जमीन की पहचान बचाने के लिए एक युवा महिला की यात्रा की एक कहानी हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने अपना उत्साह दिखाते हुए कहा की रघुनाथा एक साहसी महिला की कहानी है जो महिलाओं के अधिकारों के लिए बिना डरे लड़ती है। यह एक युवा लड़की के सामने आने वाले चुनौतियों और अपना रास्ता खुद बनाने के उस अटूट संकल्प को दर्शाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को सामाजिक नियमों पर सवाल उठाने के लिए प्रेरणा देगी और समाज में पॉजिटिव बदलाव की शुरुआत करने में मदद करेगी।

 

आपको बता दें रघुनाथा 2023 की तीसरी तिमाही में रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी हैं।होम्बले फिल्म के पास अगले 2 सालों के लिए बहुत बड़ी लाइन अप है जिसमें प्रवास स्टारर सालार सितंबर 2023 में रिलीज, और जून 2023 में फहद फासिल की धूम आएगी। कांतारा और केजीएफ चैप्टर 2 की भारी सफलता के बाद।अब होम्बले प्रोडक्शन लगातार दर्शकों की पसंद का ख्याल रखते हुए एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में ला रहा हैं।