Maruti जल्द लॉन्च करेगी दमदार Electric कार, फूल चार्ज में चलेगी 550 किलोमीटर, जानें कीमत और फीचर्स

Share on:

नई दिल्ली। भारत में कई कंपनियों की एक से बढ़कर एक कार लॉन्च हो गई है, लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट का जमाना है और ऐसे में कंपनियों के द्वारा दमदार माइलेज वाली कारे लॉन्च की जा रही है। ऐसे में अब मारुति कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक दौड़ेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ आ रही है।

2024 तक आयेगी मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी
इस समय देखा जाए तो मारुति सुजुकी कंपनी हर सेगमेंट में कार लॉन्च कर रही है। ऐसे में अब मारुति EVX इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्दी आने वाली है ।साल 2023 की शुरुआत में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी कि वहां 6 नए बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की माने तो बलेनो ईवी वैगन आर इवी ग्रैंड विटारा एवी जिम्मी इवी समेत कई कारें शामिल है। साल 2023 में भी ईवीएक्स को ऑटो एक्सपो में शो किया गया था। 2024 के तीसरे महीने में अंतिम अवतार में मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी लेकर आ सकती है। इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा ev से होगा।

Also Read – PM मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का, जानिए क्या है इसमें खास

बता दे कि 2025 की शुरुआत में हुंडई क्रेटा टीवी को टक्कर देने के लिए मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी आ जाएगी ।यह मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जोकि ब्लड सेल 60 किलो डब्ल्यू एच बैटरी पैक के साथ आएगी यह नई वी प्लेटफार्म पर आधारित रहेगी और इसे एक बार अगर चार्ज कर लिया जाए तो 550 किलोमीटर तक चलेगी।

भैया का इस कार के फीचर्स की बात करें तो शॉर्ट ओवरहैंग्स, रेक्ड रियर विंडस्क्रीन, बड़े व्हील आर्च, स्लोपिंग रूफलाइन समेत कई तरह की फीचर्स दिए जा रहे हैं इसके अलावा ब्लैंक्ड ऑफ-ग्रिल, लॉन्ग बोनट और फ्रंट में फ्लैट नोज जैसे फीचर्स के साथ बाजार में आएगी।