PM मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का, जानिए क्या है इसमें खास

Share on:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का एक विशेष सिक्का लॉन्च किया जाएगा। गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर 75₹ का नया सिक्का जारी करेंगे।

गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने एलान किया कि नए संसद भवन के उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए 75 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी कॉपर का मिश्रण होगा। 75 रुपये का सिक्का गोल आकार में होगा। सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर और किनारों पर 200 सेरेशन होगा। यह सिक्का पांच प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिंक से मिलाकर बनाया जाएगा।

Also Read – WHO की चेतावनी- कोरोना के बाद देश में दस्तक देगी ये महामारी, सभी रहे सतर्क

सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा, जिसके नीचे “सत्यमेव जयते” लिखा होगा। सिक्के पर हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। इस पर अशोक चिन्ह भी अंकित होगा। सिक्के का डिजाइन संविधान के पहली अनुसूची में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा। उद्घाटन समारोह हवन और पूजा के साथ शुरू होगा।