इंदौर। इंदौर के सृजन क्रिस्टल आईटी में 27 मई को शाम 4 बजे से 6 बजे तक सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में विभिन्न स्टार्टअप्स, एमएसएमई एवं आईटी कंपनिया भाग लेंगी। कार्यक्रम में स्टार्टअप्स एवं एमएसएमई के विकास के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी।
मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा क्रिस्टल आई टी पार्क में चलाए जा रहे स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर सृजन में स्टार्टअप्स, एमएसएमई एवं आईटी कंपनियों के विकास के लिए एक उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) संवर्धन संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा स्टार्टअप एवं एमएसएमई के व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिये जाने की व्यवस्था है।
इस श्रृंखला के दूसरे कार्यक्रम के तहत शनिवार, 27 मई को शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर के विभिन्न स्टार्टअप्स एमएसएमई एवं आई टी कंपनिया भाग लेगी। सेमिनार में स्टार्टअप्स एवं एमएसएमई के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के अलावा यह भी बताया जाएगा की इन योजनाओं का लाभ बैंको से किस प्रकार लिया जा सकता है।