जेनिफर मिस्त्री के बाद अब ‘रीटा रिपोर्टर’ ने असित मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे साथ…

Deepak Meena
Updated on:
Priya Ahuja Made Allegations On Asit Modi:

Priya Ahuja Made Allegations On Asit Modi: मनोरंजन जगत का जाना माना शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले दिनों से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। एक के बाद एक शो के कलाकार शो के असित मोदी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर शोषण तक के आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।

वहीं अब खबर आ रही है कि शो की एक और जानी-मानी एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं। रीटा रिपोर्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई ऐसी जानकारियों को साझा किया है, जिसे जानकर सभी काफी ज्यादा हैरान हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने भी असित मोदी पर कई तरह के आरोप लगाएं है।

तारक मेहता में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जानकारी साझा करते हुए बताया है कि डायरेक्टर मालव राजदा से शादी करने के बाद असित मोदी के साथ ही पूरी टीम का भी व्यवहार बदल गया था उनके साथ अजीबो-गरीब हरकतें होने लगी थी।

प्रोड्यूसर के द्वारा जानकारियां तक नहीं बताई गई कॉल करने पर उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं दिया जाता था। रीटा रिपोर्टर ने आगे इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें  शो से मक्खी की तरह बाहर निकाल कर फेंक दिया गया था जब उनका रिश्ता मालव से हुआ था।