शुभमन गिल ने RCB का IPL जीतने का सपना किया चूर, 52 गेंद पर ठोके104 रन, किया टीम को बाहर

Deepak Meena
Published on:

RCB vs GT: रविवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 197 रन का विशाल स्कोर गुजरात के सामने खड़ा किया जिस तरह से आरसीबी के बल्लेबाज बल्लेबाजी करते हुए नजर आए ऐसा लग रहा था कि टीम जीतने के इरादे से ही मैदान पर आई है।

इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से भुगतान और भारतीय क्रिकेट के सुपर स्टार विराट कोहली में शानदार 101 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का भी लगाया। बता दें कि, विराट कोहली को शतक मारते हुए देख पत्नी अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठे और सरेआम फ्लाइंग किस करती हुई नजर आई। ऐसा माना जा रहा था कि यहां इसको गुजरात को काफी दिक्कत में डालेगा।

लेकिन ऐसा हो नहीं पाया आरसीबी के गेंदबाज को भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी और आईपीएल के स्टार बन चुके शुभमन गिल ने जमकर धोया और उन्होंने 52 गेंद पर 104 रन की शानदार आक्रमक पारी खेली। इस पारी के बदौलत आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ RCB का IPL का सफर भी खत्म हो गया, हालांकि हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई है।