MP Weather: आपको बता दें कि प्रदेश में इन दिनों मौसम के मिजाज में परिवर्तन सतत जारी है। कुछ जिलों में बारिश हो रही है तो कहीं टेंपरेचर 45 डिग्री पहुंच रहा है। रविवार को भी कई जिलों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ ओलावृष्टि हुई। इसी के साथ मध्यप्रदेश (Madhya Prdesh)के कई जिलों में रविवार का दिन एक बार फिर वर्षा लेकर आया। सीहोर में ओले गिरे तो वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी शाम को तेज आंधी और गरज चमक का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भोपाल में दोपहर 2 बजे के बाद मौसम में पुनः बदलाव देखा जाएगा।
आपकी बता दें कि तेज हवा एवं गरज-चमक के साथ जोरदार बादल भी बरस सकते हैं। IMD के द्धारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मई के अंत में ऐसा ही मौसम रहेगा। इस कारण टेंपरेचर भी लुढ़केगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को भी प्रदेश के 4 जिलों में बरसात का सिलसिला जारी रहा। MP में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी नौतपा का आगाज फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से फिर शाम होते-होते MP में मौसम बदलेगा।
आज यहां बरसात की आशंका
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को उज्जैन, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, ग्वालियर जिले में भी बरसात हुई। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। अब मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटों में इन जिलों भारी बारिश हो सकती हैं।
Also Read – इन राशि के जातकों की आमदनी में होगी बढ़ोतरी, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, घर में आएगी सुख समृद्धि
नौतपा में होगी बारिश
दरअसल मौसम स्पेशलिस्ट के मुताबिक अरब सागर में बने साइक्लोन घेरे से प्रदेश में नमी आने के कारण बरसात हो रही है। ऐसा ही मौसम सोमवार और आगे भी बना रहेगा। 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय होने के चलते आशंका है कि यह सिस्टम मई के अंतिम दिनों तक बना रहेगा। यही वजह है कि नौतपा के दिनों में भी मामूली बारिश हो सकती है।
रविवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक भोपाल, ग्वालियर और नौगांव में बूंदाबांदी हुई। सीहोर में कुछ स्थानों में ओले भी गिरे हैं। वहीं, शनिवार रविवार दरमियान इंदौर, उज्जैन और दतिया में बारिश हुई है। इंदौर में सर्वाधिक 28.7 मिलीमीटर पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी प्रदेशवासियों को प्री मानसून बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। सिवनी, छिंदवाड़ा, धार, नर्मदापुरम, सीहोर, डिंडोरी, देवास और नरसिंहपुर जिलों में गरज चमक के साथ पानी गिर सकता है।
इन जिलों में बारिश
मध्य प्रदेश में मौसम के निरंतर बदलाव के कारण राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला, जिसके कारण हल्की और तेज बारिश का दौर दिखाई दिया। इंदौर, भोपाल और रायसेन में बादल जमकर बरसे, तो वहीं भोपाल में तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहा। उज्जैन, ग्वालियर, राजगढ़ और छतरपुर जिलें में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।
44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
प्रदेश में खजुराहो और नौगांव में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब बना हुआ है।
तेज वर्षा और आंधी का अनुमान
सीहोर समेत इंदौर के मऊ जिले में भारी वर्षा के साथ आंधीऔर ओलावृष्टि देखने को मिली। शाम को प्रदेश के कई शहरों में मौसम बदला है। मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार भोपाल और सागर संभाग में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ मामूली बरसात दर्ज की गई है जबकि भोपाल सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में भी मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है।