IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता कि देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पड़ोस के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मूड बदला हुआ है। पहले आसमान में धूल का भयानक दृश्य और फिर आंधी एवं देर रात्रि हुई तेज बरसात ने मौसम में लचीलापन ला दिया। जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण से एक बार फिर सुकून मिल गया है। आगामी कुछ दिनों में भी मौसम में नमी कायम रहने की आशंका बताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में दो दिन आंधी और हल्की बारिश अंदेशा बताया जा रहा हैं। इसके बाद तेज हवाएं और बारिश हो सकती है।
बारिश ने धुंध से भी दिलाई राहत!
दिल्ली और इसके इर्द गिर्द के क्षेत्रों में मंगलवार से आकाश में धुंध वाला माहौल बना हुआ है। बुधवार को आकाश में मेघों के मध्य धुंध के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ लेवल के लगभग रहा लेकिन बुधवार देर रात को हुई बारिश ने इससे कुछ राहत दिलाई है।
बारिश से बढ़े हुए तापक्रम में भी राहत मिली है। मौसम में परिवर्तन के मध्य दिल्ली का कम से कम तापक्रम भी औसत से एक डिग्री कम मतलब 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, सर्वाधिक पारा 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गर्मी और धूल भरी हवाओं से परेशान दिल्ली-एनसीआर वालों को देर रात हुई बारिश ने अच्छी-खासी राहत पहुंचाई है। तेज हवाओं के साथ एनसीआर में आंधी-तूफान और बादलों की गर्जना के बीच रिमझिम बारिश हुई। हालांकि बुधवार को मौसम विभाग ने कुछेक जगहों पर बूंदाबांदी का अनुमान व्यक्त किया था। उम्मीद है कि देर रात हुई बारिश दिन में भी लोगों को राहत देगी। देर रात हुई बारिश के बाद अभी तक तेज हवाओं का दौर जारी है।
Also Read – IPL 2023: शिखर धवन ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, बने फ्लाइंग जट्ट, वीडियो वायरल
दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने दिल्ली और NCR में हवाओं के तेज गति से चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरूवार को भी दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी। आकाश में मेघ छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। अगले कुछ दिन तक तेज हवाओं के चलने का दौर प्रारंभ रहेगा। आने वाले रविवार रविवार को सर्वाधिक पारा 43 डिग्री तक जा सकता है। सोमवार और मंगलवार को फिर हल्की वर्षा होने की संभावना जोर पकड़ रही है। 19 को तापक्रम में वृद्धि देखने को मिल सकती है, जबकि 23 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है।
UP-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
वहीं मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में मौसम बदलने वाला है। बिहार में आज से 21 मई तक तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका बताई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी मौसम सुहावना बना रहेगा। IMD ने यूपी में बारिश की संभावना जताई है।
हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकतर भागों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 18 मई को भी तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है. इससे एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ हो सकता है. हालांकि, आज बारिश के आसार नहीं हैं। तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान कम होकर 40 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। वहीं, नोएडा में भी आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज हो सकता है।