अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

 MP Weather: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश का मौसम (Madhya Pradesh Weather News Update) इस बार लगातार चकमा दे रहा है। वही इसी मार्च से प्रारंभ हुई बेमौसम बरसात रुक-रुककर जारी है। यूं तो आज 18 मई है, आमतौर पर इस वक्त भयंकर तपा देने वाली गर्मी पड़ती है। लोग पसीने से तरबतर हो जाते हैं, लू लोगों को बेहाल करती है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हो रहा। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बेमौसम बारिश और आंधी तूफान के कारण सर्वाधिक टेम्परेचर में लगातार स्थिरता बनी हुई है। दो दिन चलने के बाद लू थम गई।

मौसम का मिजाज

आपको बता दें की बुधवार को सतत तीसरे दिन राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भयंकर बरसात भी हुई। राजधानी के निकट करोंद इलाके में लगभग आधे घंटे तक बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही सीहोर, राजगढ़, महू, ग्वालियर, रायसेन, दमोह, दतिया, मलाजखंड, सागर, मंडला, सिवनी, जबलपुर और नौगांव में भी वर्षा हुई। सिवनी जिले के बरघाट में 4 सेंटीमीटर, सिवनी और भेरुन्दा (नसरुल्लागंज) में 2 सेंटीमीटर, तेंदूखेड़ा, नैनपुर और रायसेन में 1-1 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

MP Weather Alert: अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, मप्र के इन जिलों में बारिश की संभावना - MP Breaking News

इसी कड़ी में मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज वर्षा हो सकती है। कई स्थानों पर आंधी चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया है कि सीहोर, रायसेन और भोपाल जिलों में पानी गिर सकता है। बेमौसम बारिश और आंधी के कारण प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा पारा खजुराहो में 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Also Read – इन राशियों पर होगी धन की वर्षा, भर जाएगी खाली तिजोरी, परीक्षाओं में मिलेगी सफलता, मिलेंगे शुभ परिणाम

राजधानी में तापक्रम 

राजधानी भोपाल में 39.2, धार में 39.3, गुना में 42, ग्वालियर में 42.6, इंदौर में 38.8, जबलपुर में 40.3, खंडवा में 40.5, मंडला में 40.2, पचमढ़ी में 34.8, रीवा में 42, सागर में 40, शिवपुरी में 42.2, उज्जैन में 39.2, उमरिया में 41.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा से ज्यादा तापक्रम दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई से नौतपा प्रारंभ हो रहे हैं। नौतपा के बीच भीषण गर्मी का मौसम होता है लेकिन इस बार मध्य प्रदेश में पश्चिमी डिस्टरबेंस मौसम तंत्र एक्टिव हो रहा है। ऐसे में मौसम स्पेशलिस्ट को अंदेशा है कि नौतपा में भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इस कारण नौतपा कम तपा सकता है।

इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

MP Weather News: मध्यप्रदेश के इन शहरों में 24 घंटे के अंदर बारिश के आसार ठंड की होगी वापसी - Mp weather news madhya pradesh rain forecast updates in hindi

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार- शुक्रवार की रात नर्मदापुरम, इंदौर, सागर और ग्वालियर संभाग में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ मामूली बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। वहीं तेज हवाओं के चलते कई जिलों के टेंपरेचर में गिरावट आने के भी आसार व्यक्त किए गए है। मौसम विभाग ने इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, धार, श्योपुर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडौरी जिले में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

तेज हवाओं के चलते पारा गिरा

इसी के बीच प्रदेश के कई जगहों में तेज हवाओं के चलते पारा गिरने से टेंपरेचर में दो से तीन डिग्री तक कमी रिकॉर्ड की गई है। वहीं दिन का सर्वाधिक टेंपरेचर स्थिर बने रहने से मौसम में सूखा छाया रहेगा। हालांकि दिनभर राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैल संभाग में सर्वाधिक टेंपरेचर साधारण से ज्यादा बना रहा, जो कि शाम होते-होते तेज हवा और बरसात के चलते कम हो गया।

मध्‍य प्रदेश में बारिश की एंट्री

MP में 6 सितंबर से फिर बरसेंगे बादल, राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में होगी बारिश, जबलपुर में अब भी उम्मीदें कम | MP Weather Update, rainfall in Madhya pradesh after 6

 

मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून की दिनांक जताते हुए कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार तीन दिन की देरी के साथ 19 जून को प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। हालांकि इसके चार-पांच दिन आगे पीछे होने की भी आशंका जताई गई है। वहीं बारिश इस बार भी पिछले साल की तरह अच्छी होने की आशंका जताई जा रही है।