Weather Update: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है तेज हवा आंधी के साथ बारिश की बौछारें भी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में तो मंगलवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। बता दें कि तेज गर्मी के बीच आम जनता को थोड़ी सी राहत जरूर मिल गई है।
लेकिन इस बीच किसानों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है। किसानों की फसल खेत में पक कर खड़ी है। ऐसे में ओलावृष्टि से मूंग की फसल को भारी नुकसान हो रहा है, जिससे किसान काफी ज्यादा परेशान है। इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर पंजाब हरियाणा यूपी समेत अन्य राज्यों में धूल भरी आंधी देखने को मिली है, हालांकि गर्मी के बीच अचानक मौसम बदलने से लोगों को काफी राहत मिली है।
अचानक बदले मौसम के बीच मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में 20 मई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है, तो चलो आपको बताते हैं कि किन राज्यों में आने वाले 5 दिनों तक ऐसी धूल भरी आंधी और बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग ने फिलहाल पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है जिसमें मेघालय असम मणिपुर मिजोरम अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में आने वाले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार 18 मई तक पश्चिम उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा दिल्ली में धूल भरी आंधी देखने को मिल सकती है इतना ही नहीं दिल्ली के आसपास इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार भी 30 से 35 किलोमीटर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर, सोनीपत, रोहतक, खरखोदा, बड़ौत, बागपत मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद में भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
देखा जाए तो नौतपा की भी शुरुआत हो चुकी है लेकिन मौसम विभाग द्वारा जो पूर्वानुमान जारी किया गया। उसके अनुसार इस बार नौतपा में लोगों को गर्मी से ज्यादा ठंडक का अहसास होने वाला है उत्तर प्रदेश में 22 मई तक बूंदाबांदी और बारिश के आसार लगाए जा रहे हैं, जो कि 26 मई तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग द्वारा मानसून को लेकर भी प्री अनाउंसमेंट किया गया है, जिसके अनुसार 4 जून को मानसून दस्तक दे सकता है इसकी शुरुआत केरल से होगी।