प्राइवेट अस्पतालों में मिलेंगी 250 रूपये में वैक्सीन, केंद्र सरकार करेंगी एलान!

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 27, 2021
indore news

नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत साल 2021 के शुरुआती महीने जनवरी की 16 तारीख से शुरू हो चूका है, जिसके पहले चरण में देश के हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा चूका है और मार्च माह की पहली तारीख से देश में कोरोना का दूसरा वैक्सीनेशन चरण शुरू होने जा रहा है। इसी बीच देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब जल्द ही देश के प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी जिसकी कीमत मात्र 250 रूपये प्रति डोज़ हो सकती है।

बता दे कि देश में वैक्सीन को लेकर जो खबर मिल रही है उसके अनुसार प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज हो सकती है, इसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज शामिल है और इस बारे में केंद्र सरकार जल्द ही घोषणा कर सकती है, साथ ही वैक्सीन का एक निश्चित मूल्य होगा, कोई कैपिंग नहीं होगी। मिली जानकरी के अनुसार आज या कल तक प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत की घोषणा सरकार कर सकती है।

देश में बढ़ते कोरोना को लेकर शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहां है कि “भारत के 6 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई, बीते 24 घंटे में 8,333 नए केस सामने आए है साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटे में कुल 16,488 नए मामलों में से 85.75 प्रतिशत केस 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,10,79,979 मामले सामने आए हैं, जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,07,63,451 हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब भी कोरोना के 1,59,590 सक्रिय मामले हैं।