MP Weather Update Today : यहां एक बार फिर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया हैं। आपको बता दें कि प्रदेश का मौसम एक बार फिर से परिवर्तित होने वाला है। 2 दिन बाद जहां तपिश से राहत मिलने के आसार बन रहे है। MP मौसम विभाग के जारी अनुमान की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते 16 मई से 18 मई के दरमियां मौसम के फिर बदलने के आसार यहां दिखाई दे रहे है। अगले 24 घंटों में काले घने बादल छाने और कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारों और आंधी का अंदेशा जताया गया हैं। साथ ही साथ हवा की रफ़्तार 40 किमी प्रत्येक घंटे से ज्यादा हो सकती है।
MP मौसम विभाग के अनुसार आज संडे को प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्के बादल रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में 16 से 20 मई के बाद गरज-चमक के साथ मामूली बौछारें गिर सकती है। 17 एवं 18 मई के पश्चात इंदौर में टेंपरेचर में साधारण गिरावट देखने को मिलेगी। वही मालवा-निमाड़ और भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में प्रचंड तपिश का प्रभाव देखने को मिलेगा और टेंपरेचर 44 डिग्री के आसपास रह सकता है।
आज इन जिलों में चलेगी लू
MP मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के रतलाम, भोपाल, धार, शाजापुर और आगर में रविवार को भी हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलेंगी। प्रदेश में 15 मई के बाद हीट वेव का असर अन्य जिलों में दिखाई देगा। 15 मई से 10 जून के बीच तेजी से तापमान बढ़ेगा और नौतपा तपने के आसार हैं।मई के 16 दिन और जून के 10 दिनों में गर्मी पड़ने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 15 मई के बाद ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जो देश के उत्तरी भाग को प्रभावित करेगा, जबकि उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण राज्य के उत्तरी भाग में बूंदाबांदी होगी।
MP मौसम विभाग की मानें तो आज ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन राजस्थान की गर्म हवा 5-6 किमी प्रतिघंटा की गति से चलेगी, जिससे टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो सकता है। 15 मई को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा लेकिन 16-17 मई को हवा में नमी आने से मौसम में परिवर्तन आएगा और गरज-चमक के साथ आंधी चलेगी और मामूली फुहारें पड़ सकती है। टेंपरेचर में दो से तीन डिग्री की मंदी आ सकती है।18 मई को आसमान में एक बार फिर घने काले मेघ छाएंगे और तेज हवा चल सकती है। कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ सकती है।19 मई को फिर मौसम बदलेगा और 20 मई से सर्वाधिक टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा।