सिरपुर क्षेत्र के 600 नागरिकों का समूह अयोध्या की यात्रा पर हुआ रवाना

Suruchi
Published on:

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में सिरपुर क्षेत्र के 600 नागरिकों का समूह आज भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुआ । यह लगातार सोलवा ऐसा जत्था है जो कि विधायक शुक्ला के नेतृत्व में अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुआ है ।विधायक संजय शुक्ला के द्वारा करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से हर महीने 1 वार्ड के 600 नागरिकों के समूह के साथ भगवान राम के जन्म स्थल अयोध्या की यात्रा करने का संकल्प लिया गया था ।

इस संकल्प के तहत हर महीने अयोध्या की यात्रा पर अलग-अलग वार्ड का दल रवाना हो रहा है । इस कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाले 600 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुआ । यह सभी श्रद्धालु श्री राम धर्मशाला पर एकत्र हुए । वहां भगवान राम की स्तुति की गई और साथ में यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की गई । जिसके पश्चात यह सभी श्रद्धालु शोभायात्रा के रूप में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे , जहां से अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुए ।

अयोध्या यात्रा पर जा रहे नागरिकों को बिदाई देने के लिए प्रमुख रूप से प्रमोद द्विवेदी, माखन चौधरी, शंकर नैनवा, मनजीत टुटेजा, सुनील गोधा, दिनेश हिरवे, अजय कायस्थ, अज्जु यादव, प्रियांशु पांडेय, जाकिर रंगरेज, मयंक चौधरी, संजू राठौड़, राहुल परमार, राजेश सोलंकी, सूरज पटेल, महेश शर्मा, सर्वेश तिवारी आदि मौजूद थे ।