इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं युवा मोर्चा के नगर महामंत्री धीरज ठाकुर ने बताया कि भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज मल्हार मेगा मॉल एवं सी 21 स्थित थियेटर में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म दिखाई गयी।
थियेटर की गोल्ड क्लास सहित सभी 5 ऑडिटोरियम बुक किए गए थे फिल्म देखने के लिए महिलाएं भगवा साफा, सैकड़ो हाथो में लाठी एवं तलवार आदि शस्त्र लेकर थिएटर पहुंचीं थिएटर में महिलाओं ने वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे भी लगाए।शो प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:15 बजे समाप्त हुआ। सभी माताओ बहनो को फ़िल्म के के पश्चात अल्पाहार भी कराया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, युवा मोर्चा नगर महामंत्री धीरज ठाकुर समेत हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुए फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सरकार ने अपना फैसला बदलकर 4 दिन पहले का आदेश वापस ले लिया है। जी हाँ, आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में फिल्म ‘The Kerala Story’ अब टैक्स फ्री नहीं है।