Indore News : 11 मई को होगा पार्षद प्रशिक्षण सत्र, स्वच्छता और आईटी के साथ ही विशेषज्ञ देंगे पार्षदो को जानकारी

Shivani Rathore
Published on:
 इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आगामी 11 मई केा जाल सभागृह में आयोजित पार्षद प्रशिक्षण सत्र के संबंध में पार्षद सचेतक दल के साथ महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई।  बैठक में महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, भाजपा पार्षद दल सचेतक कमल वाघेला, उपसचेतक निशा देवलिया, कोषाध्यक्ष कमल लडढा, सदस्य मनोज मिश्रा व पंखुडी डोसी एवं अन्य उपस्थित थे।
महापौर भार्गव ने कहा कि निगम के समस्त पार्षदगणो को निगम के कार्यप्रणाली, अधिनियम के साथ ही स्वच्छता अभियान, आईटी क्षेत्र में उनकी भूमिका व विकास कार्यो के विस्तार के लिये विशेषज्ञो के माध्यम से दिनांक 11 मई को जाल सभागृह में विशेष सत्र अभियान चलाया जावेगा, जहां पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणो के साथ ही निगम अधिकारी व विशेषज्ञ के माध्यम से पार्षदो को विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान, वर्तमान में सोशल मिडिया की भूमिका व विकास कार्यो के संबंध में तकनीकी ज्ञान भी दिया जावेगा।