ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हरेक ग्रह का अपना अलग महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अस्त और उदय होने की दोनों ही स्थितियों को बड़ी ही गौर से देखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका असर राशियों के साथ देश एवं विदेश में हो रही घटनाओं पर भी पड़ता है। विशेष रूप से इसका प्रभाव जातक के ऊपर देखने को मिलता हैं। आज का दिन इन राशियों के लिए कैसा रहने वाला है, किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश। जानते हैं सबकुछ।
वहीं इस वक्त की सबसे बड़ी गणना यह हैं कि बुध मेष राशि में गोचर कर चुका है और इसी के साथ 7 जून तक स्थित रहेंगे। ऐसे में इन 3 राशि के जातकों को हर ओर से सफलता हासिल होगी। इतना ही नहीं, अपार धनलाभ के योग भी बन रहे हैं। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत अब चमकने वाली है, तो चलिए जानते हैं इन राशियों को…
Also Read – IPL 2023: विकेटकीपर नहीं बल्कि सुपरमैन है ये खिलाड़ी, कर दिया सबको हैरान, देखें वायरल Video
मेष राशिः
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए बुध का ग्रह राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए अत्यंत ही शुभकारी माना जा रहा हैं। आपको बता दें कि बुध इस राशि के लग्न भाव में गोचर कर चुके हैं। ऐसे में आपके व्यक्तित्व में ग़जब का निखार देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, आपके कॉन्फिडेंस में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं, इस वक्त अनमैरिड लोगों की आज बात पक्की हो सकती है। यदि आप जॉब करते हैं तो आपके कार्यस्थल में बेहतरीन सुधार आएगा। वहीं, पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं, तो आपको अपार सफलता हासिल होगी।
मिथुन राशिः
बता दें कि बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए अनुकूल सिद्ध होगा। बुध आपकी राशि के स्वामी हैं वहीं ये आपकी गोचर कुंडली के 11 वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सरकारी नौकरी वालों को पदोन्नत्ति का मौका हैं। पति- पत्नी का तालमेल अच्छा बना रहेगा। हालांकि विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं। व्यापार व कारोबार में सोच-समझकर इन्वेस्ट करें। लाभ की संभावनाएं अधिक नहीं है। अध्यात्म की ओर झुकाव रहेगा। नए मित्र बनेंगे।
धनु राशिः
इस समय बुध का गोचर इस राशि वालों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा। बता दें कि बुध आपकी राशि के पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपका काम लोग पसंद करेंगे। इस दौरान आपको अच्छी खबर मिलेगी। वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी। पति-पत्नी के आपस का मतभेद समाप्त होगा। आप अपने वसूलों के खिलाफ किसी भी कीमत पर समझौता न करें। इस अवधि में आपको यश प्राप्त होगा। भाई-बहन के साथ सुखद समय बिताएंगे।