MP News: विपक्ष के साथ मिलकर ही प्रदेश का विकास होगा: ग्रामीण विकास मंत्री

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश की हर ग्राम पंचायत में अब खेल मैदान का निर्माण होगा। दरअसल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आज कहा कि, खेल मैदान बनाने के लिए विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहली घोषणा को मंत्री सिसोदिया के इस बयान ने पूरा कर दिया है।

मंत्री सिसोदिया ने कहा प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने सीएम शिवराज ने विपक्ष से भी सुझाव मांगे है। उन्होंने कहा कि, सीएम की रचनात्मक पहल से विपक्ष के साथ मिलकर ही प्रदेश का विकास होगा। मंत्री सिसोदिया ने कहा सीएम शिवराज ने प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने प्रतिपक्ष से सुझाव मांगे हैं सीएम के संकल्प को देखकर लगता है कि प्रदेश में काया कल्प होने की शुरुआत हो चुकी हैं।