बेकाबू कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार का कदम, 10 राज्यों में भेजी एक्सपर्ट की टीम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 26, 2021

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते सभी राज्यों ने एक बार फिर सख्ती बरतने लगे है। वही अब केंद्र सरकार भी अपनी तरफ से संक्रमण को नियंत्रण में करने की जुटी हुई है। बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में एक्सपर्ट्स की टीम भेजी है। जिन राज्यों में ये टीमें भेजी गईं हैं वो हैं- केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और जम्मू और कश्मीर।

आपको बता दे कि, केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई ये टीम इस बात का पता लगाएगी कि आखिर कैसे इन राज्यों में कोरोना के नए मामलों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ समन्वय करेंगी। केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ये भी हिदायत दी है कि वो कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अलग-अलग उपायों पर ध्यान तेजी से केंद्रित करें। राज्यों को भेजी गई टीम में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक एपिडेमोलॉजिस्ट शामिल हैं।

इसी कड़ी में बीते मंगलवार को स्वास्थ्य ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि ये मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि टेस्ट कम हो रहे हैं। लिहाजा सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रभावित जिलों में ध्यान देने को कहा है। साथ ही इन इलाकों में ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने को कहा गया है।