खंडवा : प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सह परिवार भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पहुंचे. उन्होंने ओंकारेश्वर पहुंचकर शयन आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्नी साधना सिंह और बेटा कार्तिकेय के साथ लगभग 15 मिनट तक भगवान ओंकार के गर्भ गृह में बैठकर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना और आरती की.रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज विवाह वर्षगांठ भी है। इस खास मौके पर वे ओंकारेश्वर पहुंचे और उन्होंने परिवार सहित सभी संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर के प्रमुख पुजारी डंकेश्वर दीक्षित के अनुसार पूजा अर्चना की। इसके पश्चात सीएम शिवराज ने ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर आदिनाथ प्रतिमा स्थल का निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि ओंकारेश्वर को जल्द ही महाकाल उज्जैन की तर्ज पर तैयार किया जाएगा, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे है।
सैलानी टापू में करेंगे रात्रि विश्राम
प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में मंदिर के प्रमुख पुजारी डंकेश्वर दीक्षित ने मुख्यमंत्री शिवराज को ओंकारेश्वर मंदिर की शयन आरती का महत्व भी बताया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज रात्रि विश्राम ओंकारेश्वर में बने सैलानी टापू के पर्यटन केंद्र में करेंगे। इसके बाद सुबह अधिकारियों के साथ बैठक कर रवाना होंगे।